कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार,10 जुलाई 2025 भूपतवाला स्थित प्रसिद्ध कमल दास की कुटिया में शिव महापुराण कथा के समापन तथा गुरु पूर्णिमा महापर्व के अवसर पर संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत ओम प्रकाश शास्त्री ने कहा गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व तथा शिव महापुराण कथा का श्रवण भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है तथा उनके जीवन में सुख शांति तथा समृद्धि की वर्षा होती है सतगुरु तारण हार है सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु परम अवतार है सतगुरु तारणहार

इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी सोनू कैलाशी जी ने कहा जो भक्त गुरु की शरणागत होते हैं सतगुरु देव उन्हें धर्म कर्म के माध्यम से उंगली पकड़कर भवसागर पार कर दे इस अवसर पर महंत सूरज दास महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज महंत कमलेशवरानंद महाराज महंत सचिव गोविंद दास महाराज महंत कृष्णा देव महाराज महंत केशवानंद महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत तीरथ सिंह महाराज कथा व्यास सुनील कैलाशी जी महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज हेमा जोशी नीलम चावला नीतू मदान आदि भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे l
