कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
दिनांक: 13/01/2025
आज दिनांक 13/01/2025 को डॉ. सुधीर कुमार, सहायक औषधि नियंत्रक, श्री हरिश सिंह, औषधि निरीक्षक एवं सुश्री निशा रावत की टीम द्वारा नकली औषधियों से संबंधित लिखित शिकायत पर जांच की गई।
जांच में पाया गया कि संबंधित फर्म GMP एवं शेड्यूल-M मानकों का उल्लंघन करते हुए औषधि निर्माण कर रही थी। जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। संदिग्ध औषधि उत्पाद फॉर्म-16 पर लिए गए तथा मौके पर स्पॉट मेमो तैयार किया गया।
नायब तहसीलदार द्वारा फर्म को मौके पर ही सील किया गया। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
औषधि निरीक्षक निशा रावत की टीम द्वारा नकली औषधियों से संबंधित की गई जांच,फर्म GMP एवं शेड्यूल-M मानकों का उल्लंघन करते हुए औषधि का कर रहे थे निर्माण
