कोतवाली रानीपुर
रानीपुर पुलिस ने कार्यवाही कर 02 वारंटियों को धर दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं का शतप्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा लगातार जनपद एवं गैर-जनपदों में दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 02.09.2025 को रानीपुर पुलिस ने मा० न्यायालय से जारी 02 वारंटियों को दबोचा।
हिरासत में लिए गए वारंटियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है
नाम पता वारंटी:
- शुभम सोलकी पुत्र यशपाल सोलकी
निवासी: टिबड़ी, निकट तरुण हिमालय स्कूल, बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार
सम्बन्धित वाद सं०–124/25, धारा 138 एनआई एक्ट - महिला निवासी पीठ बाजार, रविदास मंदिर के सामने झोपड़ी, टिबड़ी, हरिद्वार, उम्र–55 वर्ष
सम्बन्धित वाद सं०–5229/24, धारा 60 एक्साइज एक्ट
पुलिस टीम:
- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
- अ0उ0नि0 रीना कुंवर
- का0 उदय नेगी
- म0हो0गा0 प्रीति
