पार्षद हरविंदर अपने वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या का रखते हैं पूरा ध्यान, पाइपलाइन लीकेज को समय रहते कराया ठीक

कमल शर्मा भाजपा से पार्षद हरविंदर अपने वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या को खुद जाकर देख रहे हैं उसे सही समय पर सही करवा रहे हैं वार्डवासी परेशान न हो इसका पार्षद जी विशेष ध्यान रख रहे है वार्डवासी उनके कार्यों से संतुष्ट हैंl इसी क्रम में पार्षद हरविंदर ने जनहित सर्वोपरि के तहत पुल जटवाड़ा पर प्राइमरी स्कूल नंबर 4 के बाहर पीने के पानी की लाइन लीकेज थी इसके संदर्भ में जैई प्रवेश आलम जी को सूचना दी इसके पश्चात उनके द्वारा तत्काल ही लीकेज पानी की लाइन को ठीक करने का कार्य कराया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *