आज दिनाँक 19 फरवरी 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ कमल कांत बुद्धकर के सुपुत्र सौरव बुद्धकर, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ शिव शंकर जायसवाल, प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमान दीपक सिंघल जी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेंद्र दत्त अंथवाल जी ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यगतों का परिचय विद्यालय के आचार्या श्रीमती हेमा जोशी जी ने करवाया। कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल जी ने बुद्धकर परिवार का धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया। आपने बताया कि बुद्धकर परिवार के सहयोग से ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चिकित्सा कक्ष का निर्माण हुआ हैl

हम ऐसी आशा करते हैं कि आगे भी आप इसी प्रकार अपना सहयोग बनाए रखेंगे। सौरभ बुद्धकर जी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस संस्था के कुछ काम आ सका । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि यह डॉक्टर कमल कांत बुद्धकर जी के ही संस्कार है जो सौरभ जी में स्पष्ट दिखाई देते हैं आपके सहयोग के लिए विद्यालय आपका आभारी रहेगा। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

