हरिद्वार भूपतवाला स्थित वैदिक मोहन आश्रम के सामने श्री रामलला कोऑपरेटिव स्टोर का शुभारंभ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच हुआ इस स्टोर पर स्वेटर ब्लाउज कुर्ते जैकेट तूश मलीदा कार्डिगन कंबल साड़ी लेडिस लेडिस सूट कुर्ती साल स्टॉल कॉटन कुर्ता पजामा आदि सैकड़ो वैरायटी तीर्थ यात्रियों को विशेष छूट पर उपलब्ध रहेंगे चार धाम तीर्थ यात्रा के लिए यात्रीयो हेतु विशेष छूट है आज इस स्टोर का शुभारंभ विशाल संत समागम तथा भंडारे के साथ किया गया इस अवसर पर महंत स्वामी ऋषि श्वरानंद महाराज महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज महंत रवि देव शास्त्री वेदांताचार्य महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज महंत जगदीश सिंह शास्त्री महाराज महंत रामेश्वरानंद महाराज महामंडलेश्वर ललित आनंद महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत ज्योतिर्मयानंद महाराज महंत गंगादास महाराज महंत पूर्णानंद महाराज महंत जमुना दास महाराज महंत प्रेमानंद महाराज महेंद्र शिवानंद महाराज महंत निर्मल दास महाराज महंत महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज महंत लोकेश दास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत विनोद गिरि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष संत समागम में दुकान कोऑपरेटिव स्टोर के शुभारंभ के समय उपस्थित थे सभी की गरिमा मय उपस्थित के बीच संत महापुरुषों के आशीर्वाद से दुकान का शुभारंभ हुआ
Related Posts
- Kamal Sharma
- April 19, 2024
- 0