हरिद्वार भेल सेक्टर 4 बीएच ईएल सामुदायिक केंद्र में वैश्य समाज समिति रानीपुर हरिद्वार के तत्वाधान में वैश्य समाज के कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी द्वारा नवगठित सिटी प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानन्द को निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया तथा उनकी टीम के सचिव श्री प्रवीण कश्यप अजय वर्मा प्रमोद कुमार राजू भाई सहित अनेकों पदाधिकारी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद ने कहा वैश्य समाज देश और समाज की रीढ के रूप में कार्य करता है आम जनता को वैश्य समाज सुलभता से सभी संसाधन यथा समय उपलब्ध कराकर अपनी सेवाओं से समाज को लाभान्वित करता है साथ ही वैश्य समाज की देश के विकास में सबसे बड़ी भूमिका है हमारा संगठन सदैव वैश्य समाज कल्याण समिति रानीपुर के साथ देश के विकास की सहभागिता में कदम से कदम मिलकर खड़ा है
सिटी प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी का वैश्य समाज द्वारा किया गया सम्मान
