देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी सुधीर आर्य ने प्रदेश प्रभारियों की घोषणा की

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

आज देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी सुधीर आर्य ने फाउंडेशन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सैनी,राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख आशीष राष्ट्रवादी और फाउंडेशन ब्रांड एम्बेसडर डॉ.रविंद्र सैनी से विचार-विमर्श के बाद देश के दस राज्यों के प्रभारियों की आधिकारिक घोषणा की!जिसमे
पंडित आशीष शर्मा को दिल्ली,मा.पप्पन कश्यप को उत्तराखंड,अनमोल सैनी को हिमाचल प्रदेश,नितिन राज सैनी को उत्तर प्रदेश,डॉ रंजन धनकर को राजस्थान,विवेक सैनी को हरियाणा,मा.अनिल सैनी को मध्य प्रदेश,डा.अशोक सैनी को पंजाब,मा.अनिल चौहान को जम्मू कश्मीर,डॉ अखिलेश नंद तिवारी को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया ! फाउंडेशन को मजबूती और सर्व समाज में जागरूकता के रूप विभिन्न प्रकार के अभियानों को राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष से समन्वय बनाकर राष्ट्रीय प्रभारी सुधीर आर्य के नेतृत्व में देश में महासदस्यता अभियान चला जाएगा! विगत वर्षों में फाउंडेशन के द्वारा देश हितों में किए गये कार्यों,जरूरतमंदो की सहयता,दुर्घटना में निजी वाहन के रूप एम्बुलेंस सहायता,भोजन और कम्बल वितरण,पर्यावरण को शुद्ध करने हेतू पेड़-पौधों का रोपण कार्य,नशा विरोधी अभियान आदि को धरातल पर उतारा जा चुके!फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सैनी ने राज्यों के नवनियुक्त प्रभारियों को सुभकामनाये देते कहा कि सभी प्रभारियों के द्वारा महासदस्यता अभियान से देश में समाजिक,शिक्षा,साहित्य,खेलकूद, चिकित्सा आदि क्षत्रो में छिपी प्रतिभा बहार निकलेंगी और समाज की दिशा एवं दशा बदलकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *