कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सत्य गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर 2027 हरिद्वार कुंभ को सफल बनाने को लिए चर्चा की l

आने वाले अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 13 अखाड़ों के आचार्यों और संतों के साथ बैठक हुई है। बैठक में 2027 अर्धकुंभ स्नान की प्रमुख तिथियों की घोषणा की…..मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ों के संतों से सुझाव और मार्गदर्शन लिया गया है।

सभी संतों ने दिव्य और भव्य कुंभ आयोजन के लिए आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरी तैयारी के साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके।
