कमल शर्मा हरिद्वार
मोदी सरकार के द्वारा पाकिस्तान को एक और नया जख्म. 10 जनपथ वालों की तो अब रो रोकर दस्त लग जाएगी. 45 सालों के बाद अब रावी नदी का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लाएगा हरियाली.
कांग्रेस की देन, सिंधु जल संधि के मुताबिक रावी नदी के पूरे पानी पर भारत का ही पुरा अधिकार है. लेकिन फिर भी पानी का बहुत बड़ा हिस्सा पाकिस्तान जा रहा था. लेकिन अब शाहपुर कंडी परियोजना पूरी हो गई है. इससे रावी नदी का पानी भारत में ही रहेगा जिससे किसान अपनी फसलों के लिए इस पानी का पूरी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. पाकिस्तान बहकर जा रहा रावी का पानी अब जम्मू-कश्मीर और पंजाब की बंजर हो रही करीब 37 हजार हेक्टेयर जमीन पर अब हरियाली लाएगा. इसमें से 32 हजार हेक्टेयर भूमि जम्मू-कश्मीर में ही है. वर्तमान की मोदी सरकार के सहयोग से वर्ष 2018 में आरंभ हुई शाहपुर कंडी परियोजना का 98 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. और 25 फरवरी से बांध में जल भंडारण होने लगेंगे.
इस परियोजना से, 200 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा, परियोजना पे करीब 2,793 करोड़ रुपये लागत आई है. अब कांग्रेस की सरकार थोड़ी है जो पकिस्तान पालेगी…