हरिद्वार श्री जगतगुरु उदासीन आश्रम जसराम रोड हरिद्वार में विशाल 33वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज ने कहा दरिद्र नारायण की सेवा और धर्म कर्म ही इस संसार में मनुष्य के कल्याण का माध्यम है साथ में पावन कथाएं मनुष्य के जीवन में उच्च संस्कारों का सृजन करने के साथ-साथ उनके जीवन को धन्य करते हुए कल्याण की ओर अग्रसर करती है इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज महंत स्वामी गंगादास उदासीन श्री महंत रवि देव वेदांताचार्य जी महाराज महंत श्री दिनेश दास महाराज कोठारी राघवेंद्र दास महाराज महंत अंकित शरण महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत नारायण दास महाराज पटवारी महंत रघुबीर दास महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज वरिष्ठ निमंत्रण वितरक कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में आश्रमों से आये महंत श्री महंत संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे