कमल शर्मा
हरिद्वार,आज दिनांक 12 12 2024 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जल निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री विदित शर्मा ने कहा कि जल निगम द्वारा पूरे भूपतवाला में सीवर लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी कार्य नहीं देख रहा है लापरवाही ऐसी है कि कई-कई बार अधिशासी अभियंता को सूचित किया गया लेकिन वो भी टाल मटोली कर जवाब दे रहे हैं विभाग द्वारा किसी भी अधिकारी को साइट पर नहीं भेजा जा रहा है विदित शर्मा ने बताया कि सत्यम विहार कॉलोनी के गेट पर घुसते ही एक बड़ा गड्ढा हो रखा है जिसे विभाग द्वारा किया गया जिसमें 10 फुट पानी भर गया है एक महीने होने को है पर अभी तक कोई विभाग के अधिकारियों द्वारा सुध नहीं ली गई l
विभाग का बोर्ड तक पानी में गिर गया श्याम लोक कॉलोनी का भी यही हाल है हर जगह-जगह गड्ढे खुले हैं लोगों को जाने की जगह नहीं बची है विभाग की लापरवाही से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व सत्यम विहार कॉलोनी में 11000 की बिजली लाइन विभाग द्वारा डैमेज कर दी गई जिसके कारण से स्थानीय लोगों का भारी नुकसान हुआ कई बार अधिकारी को सूचना दी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है
स्थानीय निवासी प्रभात कुमार ने बताया कि श्याम लोक कॉलोनी में विभाग ऐसे कार्य कर रहा है मानो जैसे जल्दी-जल्दी करके भागना हो श्याम लोक कॉलोनी में शिविर के चेंबर बनाए जा रहे हैं उनके नीचे कोई पीसी का कार्य नहीं किया जा रहा नहीं सीवर के पाइप डालते वक्त नीचे बजरी तक नहीं डाली जा रही है नहीं सीमेंट लगाया नहीं जा रहा है उन्हें मिट्टी के ऊपर ही रख दिया जा रहा है इस प्रकार का कार्य भूपतवाला में चल रहा है अधिकारी मौन है l
भाजपा नेता आकाश भाटी ने बताया कि गंगोत्री विहार कॉलोनी में जिस दिन से शिविर का कार्य शुरू हुआ था उसी दिन से स्थानीय लोगों के चैंबर टूट गए 15 दिन होने को है कई बार सूचित किया उसके बावजूद वह चैंबर नहीं बनाए गए पानी की लाइन तोड़ दी गई पानी की लाइन नहीं डाली गई आम जनमानस को सिविर लाइन के कार्य से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है विदित शर्मा ने कहा कि यदि अधिकारी अपनी लचर व्यवस्था ठीक नहीं करते तो जल निगम के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री को भी इसकी शिकायत की जाएगी l
प्रदर्शन करने वालों में नीरू सैनी रिया अरोड़ा आकाश भाटी अंकुश भाटिया सतनाम सिंह सोमिल पंडित राज कपूर पृथ्वी दास नीरू परमेश गोयल नवीन जोशी विनोद पाराशर वैभव चौहान राजेश चौधरी मुरारी प्रसाद मनोज तिवारी सुभाष त्यागी पंकज भट्ट गिरीश अटवाल अनुज गुप्ता आदित्य अरोड़ा सुरेश भट्ट प्रभात कुमार राकेश सौरभ श्रीवास्तव राम अवतार शर्मा मनोज तिवारी मनोज बिष्ट सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे