हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी वनखंडी धाम में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 श्री संजय गिरी महाराज ने कहा अगर आप अच्छे समय में भी अपने आराध्य भगवान श्री हरि का सिमरन कर रहे हैं तो बुरा वक्त आने के बाद भी दूर से होकर गुजर जाता है कहने का तात्पर्य यह है जो मानुष हरि सिमरन करें तो दुख काहे को होय यह जीवन का सत्य है कि यह मनुष्य बुरा वक्त आने पर भगवान को याद करता है किंतु अच्छे समय में हरि भजन से मुंह फेरतता है अगर जीवन में सत्संग हो तो आनंद ही आनंद है
अगर अच्छे वक्त में भी हरि का सिमरन किया जाए तो दुख काहे को आये महामंडलेश्वर संजय गिरी जी महाराज
