श्री स्वामिनारायण आश्रम मंदिर भूपतवाला का 21 वा पाटोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न संत महापुरुषों के श्री मुख से बही ज्ञान की गंगा

श् हरिद्वार 14 मई 2024 को मुखिया गली स्थित श्री स्वामिनारायण आश्रम मंदिर का 21 वा वार्षिक पाटोत्सव संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन महंत रवि देव वेदांताचार्य महाराज ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर 1008 स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाला ज्ञान भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है साथ ही उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की उत्पत्ति का रहस्य बताया उन्होंने बताया की श्री गीता जी की उत्पत्ति भगवान के श्री मुख से हुई किंतु श्रीमद् भागवत जैसी कल्याणकारी पावन कथा की उत्पत्ति हमारे पावन वेदो से हुई है इस अवसर पर बोलते हुए ज्ञान गोदड़ी पीठाधीश्वर श्री स्वामी कल्याण देव जी महाराज ने कहा धर्म और संस्कृति का संरक्षण अति आवश्यक है संत महापुरुषो के श्रीमुख मठ मंदिर आश्रम और अखाड़ो से होने वाला शंखनाद संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा के रूप में गूंजता है संत महापुरुष भक्तों को ज्ञान देकर उनके जीवन को सार्थक कर देते हैं

इस अवसर पर बोलते हुए महंत श्री सूरज दास जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाला ज्ञान भक्तों का लोक और परलोक दोनों सुधार देता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा हरिद्वार की पावन धरा पर मठ मंदिर आश्रम और अखाड़ो मे भजन सत्संग और ज्ञान के रूप में एक पावन गंगा बहती है जो संत महापुरुषों के पावन श्री मुख से निकलती है तथा भक्तों के कानों और मस्तिष्क को स्पर्श करते हुए उन्हें कल्याण की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है संत महापुरुषों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य में भक्तजनों का हित निहित होता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत अंकित शरण महाराज ने कहा गुरु मिलाते है ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भव सागर की नैया के गुरु ही तारणहार गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु के बिना कल्याण नहीं गुरु ही इस पृथ्वी पर भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाकर उन्हें सत्य का बोध कराते हैं क्योंकि भजन ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य के इस लोक में भी काम आता है और परलोक में भी काम आता है इसलिए जब भी समय मिले हरि नाम भजो राम नाम भजो श्री स्वामिनारायण आश्रम के संस्थापक सतगुरु देव स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने वाले भक्त को सुख शांति समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है इसी प्रकार श्रीमद् भागवत जैसी पावन कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं साथ ही उसके पूर्वजों को मोक्ष प्राप्त होती है इतना ही नहीं इस पावन नगरी हरिद्वार की धरा पर दो प्रकार की गंगा बहती है एक तो माॅ भागीरथी है जिनमें स्नान करने मात्र से मनुष्य के जन्मो जन्म के पाप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं साथ ही उसे पुनीत पावन फलों की प्राप्ति होती है दूसरी गंगा ज्ञान के रूप में संत महापुरुषों के श्री मुख से बहती है जिसमें गोते लगाने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज महंत सचिव गोविंद दास महाराज कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज महंत दिनेश दास महाराज महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज स्वामी केशवानंद महाराज बाबा हठ योगी महाराज स्वामी कल्याण देव महाराज श्री आनंद स्वरुप शास्त्री संचालक कोठारी जयेंद्र स्वामी मुख्य यजमान महामंडलेश्वर योगीराज महाराज स्वामी अरुण दास जी महाराज स्वामी वेदांत दास जी महाराज स्वामी दामोदर दास जी महाराज स्वामी पूर्णानंद महाराज स्वामी परमानंद महाराज धर्मदास बापू यजमान चंदू भाई पटेल माता अमिता भारती स्वामी हरिदास महाराज स्वामी प्रेमदास महाराज मह॔त सूरज दास महाराज स्वामी अरविंद दास महाराज महंत राम मुनि महाराज पार्षद अनिरुद्ध भाटी श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज कालीचरण महाराज परवीन कश्यप ठाकुर मनोजानंद सहित भारी संख्या में संत महंत महामंडलेश्वर भक्तगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *