गुरुजनों के पास ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति और मुक्ति दोनों का मार्ग है:स्वामी ज्ञान प्रेमानन्द महाराज

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

गुरुजनों के श्री मुख से निकलने वाली पावन वाणी मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देती है l

हरिद्वार, 8 जुलाई 2025:
हरिद्वार कनखल संदेश नगर स्थित परमधाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का समापन हुआ महामंडलेश्वर स्वामी केशवानन्द महाराज की पावन स्मृति में विशाल संत भक्त भंडारे का आयोजन किया गयाl श्रीमद देवी भागवत महापुराण का भव्य आयोजन दिनांक 29 जून से 8 जुलाई 2025 तक संपन्न हुआ। धार्मिक श्रद्धा एवं भक्ति से परिपूर्ण इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत 29 जून को भव्य कलश यात्रा से हुई, जो शीतला माता घाट से कथा स्थल तक निकाली गई। उसी दिन देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसे श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ सुना।

7 जुलाई 2025 को महामंडलेश्वर स्वामी श्री केशवानंदपुरी जी महाराज ने अनंत श्री विभूषित कथा स्थल पर पधार कर सभी भक्तों को अपने पावन दर्शन दिए l

8 जुलाई 2025 को कार्यक्रम के सम्मान के अवसर पर कीर्तन, सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात दोपहर गुरु प्रसाद (लंगर) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया।इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य गुरुदेव 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान प्रेमानन्द महाराज ने अपने श्री मुख से ज्ञान की वर्षा करते हुए कहा गुरुजनों के श्री मुख से निकलने वाले ज्ञान के प्रवाह से भक्तों के जीवन का उद्धार हो जाता है l

गुरुजनों के पास ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति और मुक्ति दोनों का मार्ग हैl इस अवसर पर श्री जयदेवानंद सरस्वती श्री महामंडलेश्वर निर्भयानंद जी महाराज स्वामी नित्यानंद जी महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज सतपाल जी पंजाबी बाबा कोतवाल कमल मुनि महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थेl

इस आयोजन में स्थानीय संतों, भक्तों और श्रद्धालुओं ने मिलकर भक्तिमय वातावरण की रचना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *