महिला पिंक वेंडिंग जोन को हटाए जाने के विरोध में महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

कमल शर्मा

महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी महिला पिक वेंडिंग जोन को हटाए जाने के विरोध में मां भागीरथी रेडी पटरी खोखा संगठन के पदाधिकारी व महिला पिक वेंडिंग जोन की महिलाओं द्वारा नगर निगम को दी गई आंदोलन की चेतावनी महिला पिक वेंडिंग जॉन 4 महीने पहले यह कहकर हटा दिया गया था की टेल पत्थर बिजली पानी शौचालय सीसी कैमरा आदि की व्यवस्था देकर महिलाओं का पिक वेंडिंग जोन वहीं पर लगाए दिया जाएगा जहां से हटाया है मगर 4 महीने बीत जाने के उपरांत भी नगर निगम ने महिला पिक वेंडिंग जोन महिलाओं के स्थान पर व्यवस्थित नहीं किया जिससे महिलाओं में काफी आक्रोश है सिंचाई विभाग नगर निगम प्रशासन द्वारा हटाया गया था टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य नगर निगम के अधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी रेडी पटरी सदस्य आदि शामिल होकर वेंडिंग जोन को पास करते हैं महिला पिक वेंडिंग जोन भी टाउन वेंडिंग के द्वारा पास किया गया जो कमेटी द्वारा पास किया गया जो रोड़ी वेल वाला में लगवाया गया था हर महिला से 107000 लिए गए थे 99 खोके महिला के लिए बनाए गए थे जिसने एक करोड़ 593000 रुपए नगर निगम द्वारा कंपनी को दिलाई गए थे महिलाओं ने कर्ज उठाकर महिला पिक वेंडिंग जोन में अपना व्यापार किया था लाखों के कर्जदार होने के उपरांत महिला आक्रोश में है काफी सामान महिलाओं का नुकसान हुआ है जो वेंडिंग जोन महिला पिक दिया गया उसमें भी काफी नुकसान हो रहा है सुनसान रास्ते पर रख दिए गए जहां पर कई वारदात हो चुकी है जिससे महिलाओं का रोजगार टॉप हो गया है और लाखों की चपत भी लग गई है कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है टीवीसी टाउन वेंडिंग कमेटी के गलत तरीके से वेंडिंग जोन पास कराए जाने से महिलाओं का काफी नुकसान हो गया है 7 साल से एक ही टीवीसी मेंबर बने हैं नगर निगम द्वारा से टीवीसी गठन नहीं कर रही है पुरानी टीवीसी मेंबरों की मनमानी चल रही है जिससे आम जनता का नुकसान हो रहा है रेडी पटरी वालों का शोषण हो रहा है उनका उनका रोजगार करने नहीं दिया जा रहा है जबकि 2014 का कानून कहता है स्ट्रीट वेंडर अपना जीविका कहीं भी रेडी लगाकर चला सकता है रेडी पटरी वालों का भी शोषण किया जा रहा है स्ट्रीट वेंडर जाएं तो फिर कहां जाएं कोई भी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं इसलिए महिलाओं की आंदोलन की चेतावनी जिसमें शामिल विमलेश रस्तोगी शरबती देवी कमलेश पूनम पूजा रावत शोभा गिरी उषा देवी वर्मा जी गायत्री देवी प्रेमपाल यादव चंद्रप्रकाश टूटी आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *