हरिद्वार 8 मई 2024 को श्री किशोरी धाम हरिपुर गली नंबर 3 में वार्षिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोउल्लास के साथ आश्रम के महंत परम पूज्य प्रभु दास जी महाराज के पावन सानिध्य में संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य प्रभु दास जी महाराज ने कहा इस पावन धरा हरिद्वार में दो प्रकार की गंगा बहती हैं एक तो मा भागीरथी है जिनमें स्नान करने मात्र से भक्तों के जन्मो जन्म के पाप नष्ट कर देती है दूसरी गंगा संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाले ज्ञान के रूप में इस पावन नगरी में बहती है संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान भक्तों के लिए अति कल्याणकारी है जो उनका लोक और परलोक दोनों सुधार देती हैं इस अवसर पर महंत साध्वी माता रंजना देवी जी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त होता है इस अवसर पर महंत श्री नारायण दास पटवारी महंत मोहन सिंह महाराज महंत साध्वी रंजना देवी कोतवाल श्री रामदास महाराज कोतवाल श्री धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे