भारत सरकार के माध्यम से देश के संत व हिन्दू समाज के ग़ुस्से को यूएनओ तक उठाने पर कर रहे विचार

हरिद्वार,आज बंगला देश मे हो रहे अत्याचार के विरोध मे संत समाज व हिन्दू संगठनो के प्रतिनिधियो की एक बैठक हिन्दूवादी नेता संजीव चौधरी के आवास पर आहूत की गई
बैठक मे इस विषय को ले कर प्रदेश के राज्यपाल मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार से मिलकर आगे की कार्यवाही पर भारत सरकार के माध्यम से देश के संतो व हिन्दू समाज के ग़ुस्से को यूएनओ तक उठाने पर विचार किया गया और बंगला देश के दूतावास पर विरोध दर्ज कराने पर भी विचार किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए बाबा हठयोगी ने कहा की बंगला मे हिन्दूओ पर अत्याचार बंद नही हो रहे है और हाल के प्रधानमंत्री भी बंगलादेश के अत्याचारियो को संरक्षण देने का कार्य कर रहे है अब भारत का संत और हिन्दू समाज चुप बैठने वाला नही है इस विषय पर सभी संतो और हिन्दू संगठनो से देश भर में वार्ता की जा रही है
बैठक को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा की बंगला देश सत्ता पलटने के बाद जो लोग हिन्दू समाज पर अत्याचार कर रहे है उनको अभी तक आज़ाद छोड़ने का अर्थ है की अभी भी सरकार के संरक्षण मे वहाँ हिन्दुओ पर अत्याचार किए जा रहे है जिसको किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा
बैठक को संबोधित करते हुए भारत साधु समाज के महामंत्री महंत ऋषिश्रवानन्द ने कहा की अब दुनिया के किसी भी कोने मे रहने वाले हिन्दू समाज को भारत के संत और हिन्दू अकेला नही छोड़ेगे अब दुनिया को ये बताने का समय आ गया है की हिन्दू हर भाषा मे निपुण है और हर भाषा मे जवाब दे सकता है बंगलादेश के हिन्दू को जब तक न्याय नही मिलता है हम सब चुप बैठने वाले नही है अब आर पार की बात होगी
बैठक को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द व रामविशाल दास ने कहा की बंगलादेश के हिन्दू ख़ुद को अकेला मत समझे भारत के सभी संत और हिन्दू समाज के लोग उनके साथ है हम सब पूरे देश में वार्ता कर रहे है और जल्दी हूँ बड़ी योजना उनके हितो में बनने जा रही है
राष्ट्रीय हिन्दू क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की बंगलादेश से अब आर पार करने का समय आ गया है दुनिया भर मे शांति की बात करने वाले देश और संगठन आज मोन हो कर बंगला देश के हिन्दूओ की अस्मिता को लूटते हुए देख कर बंगला देश मे हिन्दू विरोधी ताकतो को मोन सहमति दे है चौधरी ने कहा की आज दुनिया के हिन्दू समाज को एक हो कर लड़ाई लड़नी चाहिए अन्यथा अब चारो और से हिन्दूओ को धेरा जा रहा है
बैठक की अध्यक्षता बाबा हठयोगी व संचालन संजीव चौधरी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *