श्री सांई शिवगंगा धाम में स्थापित की गयी सांई बाबा व पारद शिवलिंग की स्थापना


श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा सांईधाम-राजीव बंसल
बहादराबाद 12 जुलाई। श्री शिरडी साईं समर्थ ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर पतंजलि के निकट स्थापित श्री साईं शिवगंगा धाम में शुक्रवार को दो दिवसीय अनुष्ठान के पश्चात साईं बाबा व इच्छापूर्ति पारद शिवलिंग ध्यान लिंगम की पूर्ण विधि विधान से स्थापना की गयी।
संस्था के संस्थापक राजीव बंसल ने बताया कि 22 बीघा में भव्य रूप से स्थापित साईं धाम हरिद्वार व चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा। राजीव बंसल ने बताया कि मन्दिर में पारद शिवलिंग की स्थापना की गयी है। शिवलिंग की ऊंचाई 4.5 फीट ऊंचा तथा गोलाई 1.5 फीट है। 5400 किलो वजनी यह शिवलिंग विश्व का सबसे बड़ा पारद शिवलिंग है। विश्व शांति की भावना से स्थापित शिवलिंगम को विशेष जड़ी बूटीयों से सस्कारित कर बनाया गया है। जिसे गिरनार गुरु गोरखनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल के संयोजन में तैयार किया गया है।
बंसल ने बताया कि साईं बाबा की उनके ऊपर हमेशा ही कृपा रही है। साईं बाबा की कृपा से ही वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। कोरोना काल में साईं बाबा की कृपा से उन्हें इस मन्दिर की स्थापना की प्रेरणा प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि साईं बाबा की कृपा से विश्व में शांति का वास होगा तथा भारत विश्व में अग्रणी भूमिका अदा करेगा।
ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल ने बताया कि 5400 किलो के इस शिवलिंग में 3333 किलो शुद्ध पारा लगाया गया है। इस शिवलिंग को पूर्ण करने हेतू 2019 में गुजरात में अश्वमेध यज्ञ करवाकर पूर्ण किया गया है। इस शिवलिंग के निर्माण में 10 साल का समय लगा तथा अनेकों जड़ी बूटीयो से पारे को सिद्ध कर संस्कारित करने के बाद 41 दिनों की कठोर साधना के बाद इसका निर्माण पूर्ण हुआ। इसके निर्माण में 10 वर्ष का समय लगा तथा शिवलिंग को पूर्ण करने के लिए 2019 में गुजरात में अवश्वमेघ यज्ञ भी कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *