हरिद्वार खड़खड़ी स्थित श्री गंगा भक्ति आश्रम में एक संक्षिप्त सत्संग कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए आश्रम के श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा संत महापुरुषों की संगत तथा गुरुजनों से प्राप्त होने वाला ज्ञान भक्तों के भाग्य का उदय करता है धर्म कर्म और सत्य की राह मनुष्य के इस लोक में भी काम आती है और परलोक में भी काम आती है गुरु की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है जो गुरु जनों की संगत करते हैं वह राम नाम की नैया में सवार होकर भवसागर पार हो जाते हैं इस अवसर पर श्री प्रवीण कश्यप रितिक ठाकुर मनोजानन्द रोहित कश्यप श्रीमती रूबी कश्यप शांति देवी कुलदीप सिंह निर्मल कौर मनजीत कौर मुख्तियार सिंह सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे
गुरु के द्वारा दिया गया ज्ञान भक्तों के भाग्य का उदय करता है श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती
