कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
पंचायती श्री निरंजनी अखाडे में आयोजित हुआ आध्यात्मिक कार्यक्रम
18 जून, हरिद्वार
आज दिनांक 18 जून को हरिद्वार में स्थित पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा में एक दिवसीय विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रख्यात संत स्वामी राम रतन जी महाराज ने आध्यात्मिक ज्ञान की वर्षा करते हुए कहा, सही दिशा में किया गया आध्यात्मिक चिंतन ही जीवन का सार है उसी से आप पर प्रभु की कृपा की वर्षा होगी l
स्वामी जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि जीवन को संयमित, संतुलित और सुखमय बनाने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नित्य प्रातः ध्यान, योग और भक्ति से मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य बाहरी सुख-सुविधाओं के पीछे भाग रहा है, जबकि असली सुख आत्मा की शांति में है। स्वामी जी ने सरल भाषा में धर्म, करुणा, अहिंसा और सेवा के महत्व को समझाया और युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों की ध्वनि के साथ हुआ, श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के प्रवचनों को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और कहा कि इससे उन्हें आत्मिक शांति और जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने की प्रेरणा मिली।
अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।