अवर अभियंता संवर्ग रिक्त पदो पर पदोन्नति को लेकर हुए मुखर

कमल शर्मा

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन मे पिछले कई सालो से रिक्त पदो पर पदोन्नति को लेकर आज मायापुर उपसंस्थान मे उत्तराखंड पावर ईंजीनियर एशोशियशन हरिद्वार मंडल ने बैठक किया,
बैठक मे जिला अध्यक्ष ई०शशिकांत सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “”प्रबंधन पिछले कई सालो से हाईकोर्ट के आदेश के उपरांत भी सहायक अभिंयंता से अधिशासी अभियंता के पदो पर पदोन्नति नही कर रहा है””.
उन्होने ने साफ शब्दो मे कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक हम हक की लडाई लडते रहेंगे.
उन्होने कहा कि अवर अभियंता 8 मार्च से 18 मार्च तक वर्क.टू.रूल के तहत कार्य करेंगे.
बैठक मे जिला अध्यक्ष शशिकांत के अलावा प्रांतीय उपमहासचीव ई० नीरज सैनी, जिला प्रचार सचीव ई० श्रीमति पारस सैनी,जिला वित्त सचीव ई०श्रीमति प्रियंका सैनी, मंडल अध्यक्ष ई०लखपत सिंह नेगी, मंडल सचीव ई० अरविंद कुमार, भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष ई०सन्नी गोस्वामी, मंडल प्रचार सचीव ई० प्रीती जिंटा, ई०प्रदीप वडेरा, ई० स्वीटी सैनी, ई० अजय धीमान,ई० रूपेश नथाला,ई० मनोज कंसल, ई० जगदीप तोमर, ई०निमेष कुमार, ई० कवर सिंह,ई०धीरज सैनी,ई०संदीप सेमवाल और ई०राकेश सेमवाल इत्यादि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *