श्रीमद् भागवत पावन कथा के सुनने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं:परम पूज्य हेमानंद जी महाराज

हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री बाबा रूद्र धाम श्री श्री बाबा रुद्रा नंद यज्ञ समिति हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान मे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का श्रवण हिमाचल प्रदेश तथा अन्य परदेसो से आए भक्तजनों द्वारा किया गया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य हेमानंद जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत पवन कथा के सुनने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं साथ ही उसके पूर्वजों को सद्गति प्राप्त होती है मोक्ष दाहिनी भव तारिणी कल्याण करनी पावन कथा है श्रीमद् भागवत कथा इस पावन नगरी हरिद्वार की पावन धरा पर इस पावन कथा का एक विशेष महत्व है एक तरफ तर्पण करने वाली मोक्ष दाहिनी मां गंगा बह रही है उसमें गोते लगाने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है दूसरी तरफ संत महापुरुषों के श्री मुख से पवन कथा का श्रवण करने का सौभाग्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *