कमल शर्मा
आदरणीय शिवालिक नगर के सभी वरिष्ठ नागरिकों।मेरे पूजनीय पिताजी व माताओं व मेरे सभी छोटे बड़े भाई बहनो जैसा कि आप लोगों को पता है। कि शिवालिक नगर नगर पालिका के चुनाव 23 जनवरी 2025 को है. जैसा आप सब लोगों को ज्ञात है कि ये कोई पार्टी विशेष का चुनाव नहीं है जिसके लिए आदरणीय मुख्यमंत्री जी आज शिवालिक नगर का। दौरा करने।
के लिए आ रहे हैं। क्योंकि पूर्व चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी को अपने पिछले कार्यों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हैं इसलिए वो इसे पार्टी विशेष का चुनाव बनाते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा इस चुनाव को पार्टी विशेष बना रहे है। मैं आपको बता दूँ की ये चुनाव केवल और केवल हमारे शिवालिक नगर पालिका के निकाय चुनाव है जिसे हम भली भाँति जानते हैं ये चुनाव न तो भाजपा के और न। ही कांग्रेस के हैं इससे नाहीं माननीय मोदीजी को कोई फर्क पड़ेगा और ना ही माननीय पुष्कर सिंह धामीजी को फर्क पड़ेगा और ना ही हमारे शिवालिक नगर के विधायक जी। माननीय आदेश चौहान जी को फर्क पड़ेगा। इसलिए मेरा आप सब लोगों से अनुरोध है कि किसी भी पार्टी विशेष को न देखते हुए अपना मत का सही प्रयोग करें पिछले 5 सालों के कार्यों का आकलन एक बात जरूर कर लें l