हरिद्वार, अब हरिद्वार में आंखों की सभी समस्याओं का हल एक ही अस्पताल में मरीजों को मिलने वाला है नेत्र धाम आई फाउंडेशन के द्वारा 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें की आपको मोतियाबिंद, डायबिटीज के मरीजों का परीक्षण होगा उसमें आपको कम दिखाई देता है ,आपको काला मोतिया है या नहीं ,आपकी आंखों में भेंगापन , आपके चश्मे का नंबर, आंखों में पर्दे में कोई समस्या है आदि परेशानियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा l शिविर में दिल्ली के सेंटर फॉर साईट अस्पताल के पूर्व नेत्र सर्जन की टीम के द्वारा परीक्षण किया जाएगा l शिविर में पहुंचने से पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे समय की बचत होगी शिविर आर के मिशन रोड निकट कनखल थाना हरिद्वार में लगाया जाएगा l अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं शिविर का समय सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा l
संपर्क सूत्र=8171009890,9084279616