हरिद्वार 12 जुलाई 2024 भूपत वाला स्थित श्री सुनहरी आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट में परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री हरि चेतनानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रख्यात कथा व्यास परम पूज्य महंत स्वामी श्री केशवानंद शास्त्री जी महाराज के पावन श्रीमुख से 14 जुलाई 2024 से श्रीमद् भागवत कथा का पावन रसपान कर भक्तजन अपने जीवन को धन्य करेंगे
इस अवसर पर जानकारी देते हुए आश्रम के महंत स्वामी मुकेशानन्द जी महाराज ने बताया श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर भक्त जगत में भारी उत्साह है श्रीमद् भागवत जैसी पावन कथा के रसपान से भक्तों को परम सुख की प्राप्ति के साथ-साथ उनके पूर्वजों की सद्गति होती है साथ ही कथा का आयोजन करने तथा उसका श्रवण करने से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं