हरिद्वार राष्ट्रीय कवि समागम के तत्वाधन में दस्तक दस्तक नई पीढ़ी कार्यक्रम कवि सम्मेलन तथा साहित्य समागम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहा ऐसे पावन आयोजन नई पीढ़ी में उच्च संस्कार उत्पन्न करने के साथ-साथ अपनी प्राचीन सभ्यता संस्कृति तथा आचार विचारों से अवगत कराकर नई पीढ़ी को नवचेतन के साथ-साथ नई दिशा प्रदान कर उसे जीवन की सीख देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवीश्री जगदीश लाल पाहवा ने कहां कवि और रवि संपूर्ण विश्व को चेतना प्रदान करने का कार्य करते हैं और उनकी चेतना के बिना जागृति संभव नहीं है इस अवसर पर बोलते हैं समाजवादी पार्टी केवरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र पारशर ने कहा हमारा देश विभिन्न जाति धर्मो तथा संप्रदायों का एक गुलदस्ता है हम सब इस तरह मिलकर रहते हैं जैसे कवि से कविता और साहित्यकार से साहित्य हम संपूर्ण विश्व को एकता की सीख देते हैंमुख्य विकास अधिकारी श्री ललित नारायण मिश्र ने सभी साहित्य मनिष्यों को नमन करते हुए राष्ट्रीय कवि संगम से अपना जुड़ाव 2013 में होना बताया उन्होंने कहा साहित्यिक गतिविधियां समाज को एकता के सूत्र में बाधते हुए नई पीढ़ी को नई चेतना का संचार प्रदान करते हैं नई दिशा प्रदान करते हैं एवं जीवन की सीख देते हुए शब्दों के सर्जन के लिए अनुभव एवं तजुर्बे की आवश्यकता होती है गीत या कविता आत्मा का नृत्य है आत्मा का सौंदर्य जब आपकी अंतरात्मा से कोई सीख या शब्द निकल रहे हैं तो वह आपके जीवन का अनुभव है बड़े लोगों की महफिल के अदब कुछ खास होते हैं बड़े लोगों की महफिल के वह काजू तो उठाते हैं समोसा छोड़ जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री राकेश चौधरी ने कहा इस समय नई पीढ़ी में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने का दायित्व इस पीढ़ी पर है क्योंकि संस्कारों के बीज मनुष्य में अच्छी संगत से ही रोपे जा सकते हैं और अच्छी संगत उच्च विचार कवि और साहित्यकार ही दे सकते हैं क्योंकि उन्हीं के पास वह अनुभव है और उन्हें ही जीवन की सीख देने एवं शब्दों को संग्रहित करने का अनुभव है इस अवसर पर बोलते हुएश्रीमती सुनीता चौधरी ने कहा जिस प्रकार माता-पिता बच्चों को सीख एवं समझ देकर उसे जीवन जीने की कला सिखाते हैं इसी प्रकार समाज एवं पथरीले रास्ते भी उसे जीवन भर की सीख देते हैं उसे भले बुरे की पहचान कराते हैं जब बच्चा माता-पिता के संरक्षण से बाहरी प्रवेश की और निकलते हैं तो उन्हें अनेकों अच्छे बुरे अनुभव प्राप्त होते हैं तरह-तरह के मनुष्य उन्हें जीवन जीने की सीख देते हैं डॉक्टर श्री राजेंद्र पारशर प्रदेश अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा का भी मंच पर अंग वस्त्र भेट कर सम्मान किया गया सपा नेता लव दत्ता जी ने कहा कवि समाज का दर्पण होता है वह अपनी कविताओं के माध्यम से रवि की तरह एक नवीन ऊर्जा प्रदान करते हुए उनको जीवन किस प्रकार जीना चाहिए जीवन में किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए तथा कविताये हमें जीवन की एक अनमोल सीख देती हैं कि हमें अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिये एवं जीवन में अच्छे संस्कार ग्रहण करते हुए अपने मात-पिता गुरु जानू द्वारा दी गई अच्छी शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिये इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर परश्री जगदीश सिंह हलदर अरविंद शर्मा विपिन चौधरी सूची शर्मा महिमा आदित्य शर्मा अभिषेक शर्मा सौरभ जयसवाल सुनीता चौधरी नेत्रपाल आदित्य चौधरी डॉ बलराम मुनि महाराज डॉ प्रदीप सहित भारी संख्या में विशिष्ट जन कवि तथा साहित्यकार उपस्थित थे
कवि और साहित्यकार शब्दो के सर्जन से समाज को जागरुक कर नई क्रांति का संचार करते हैं: डॉ राजेंद्र पाराशर
