“हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम”

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

आज दिनांक 16.07.2025 को हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के नगर वन देवपुरा अन्तर्गत “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” थीम कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के पौंधों यथा-जामुन, आंवला, कनेर, हरड, बहेडा आदि के 100 पौंधों का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री रमेश पोखरियाल निशंक, मा० पूर्व मुख्यमंत्री, श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, मा० (दर्जाधारी) राज्यमंत्री उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, उत्तराखण्ड, श्री मदन कौशिक, मा० विधायक एवं श्री फिंचा राम चौहान, अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती मीरा रावत, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, श्रीमती पूनम कैथोंला, उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, श्री सुनील बलूनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रूड़की, श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी, हरिद्वार आदि अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *