हरिद्वार भेल सेक्टर 4 स्थित समुदाय केंद्र में वैश्य समाज कल्याण समिति रानीपुर हरिद्वारके तत्वाधान में श्री महाराजा अग्रसेन वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए वैश्य समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री नवनीत मित्तल ने कहा हमारा समाज सभी जाति धर्म के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने का कार्य करता है वैश्य समाज देश के विकास में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है वैश्य समाज देश की समाज की उन्नति के नये-नये आयाम स्थापित करता रहा है आने वाले समय में हमारे समाज द्वारा विभिन्न संस्कार शालाओं के रूप में समाज का मार्गदर्शन करते हुए तथा और लोगों को भी जन सेवा के लिए प्रेरित करते हुए गरीब वर्ग के प्रति सद्भावना रखतेहुए छात्र-छात्राओं के लिए तरह-तरह की सहायता योजना शुरू की जाएगी समाज के लोगों में रचनात्मक भूमिका लाने के लिए समाज की विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी संरक्षक श्री संतोष गुप्ता ने कहा हमारा समाज देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिये सदैव पर्ययन रत रहता है हम वैश्य समाज
के लोगों को एकता का संदेश देते हुए एकता के सूत्र में बंद कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं उपाध्यक्षश्री शैलेंद्र मित्तल ने कहा हमारी सोच संपूर्ण समाज के विकास के साथ-साथ देश को उन्नति के पथ पर दिन प्रतिदिन बढ़ते देखने की है हमारा समाज एकता तथा अखंडता का वातावरण स्थापित करते हुए सभी को एक साथ लेकर चलने की सोच रखता है श्रीमती आशा गुप्ता उपाध्यक्ष ने कहा आज अग्रवाल समाज वैश्य समाज की नारी भी सशक्त हो गई है हमारा समाज एक शिक्षित समाज का निर्माण करते हुए देश की उन्नति में अपनी सहभागी का दर्ज कर रहा है सचिव प्रशांत गुप्ता ने कहा अगर देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण होगा देश खुशहाली की तरफ होगा और हर घर हर परिवार शिक्षित तथा रोजगार से संपन्न होगा तो भारत फिर संपूर्ण विश्व का प्रतिनिधित्व करेगा और वैश्य समाज नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से कार्य करता है कोषाध्यक्ष श्री मयंक अग्रवाल ने कहा वैश्य समाज एकता के सूत्र में बंधते हुए देश के विकास की सोच रखकर हमारे समाज के विकास की सोच रखकर हमारे समाज के हर परिवार की उन्नति की सोच रखकर खुशहाली की सोच रखकर संपन्नता की सोच रखकर संगठन कार्य कर रहा है वैश्य समाज देश की रीढ़ है हमारा समाज देश की उन्नति में देश की प्रगति में कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है हमारा संगठन वैश्य समाज के हर व्यक्ति को उन्नति के पथ पर अग्रसर होते देखना चाहता है हम सब मिलजुल कर अगर एकता के सूत्र में बंध कर रहेंगे तो एक शिक्षित समाज का निर्माण करने के साथ-साथ समृद्ध भारत के लिए कृत संकल्प है इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजा सचिव अजय वर्मा परवीन कश्यप सदस्य राजू भाई का भी सराहनीय पत्रकारिता के लिए सम्मान किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता भाजपा नेता श्री विशाल गर्ग श्री विश्व दीप गुप्ता श्री ओम शरण गुप्ता गगन गुप्ता डीके गुप्ता श्री आशीष अग्रवाल सीए सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे तथा अनेको गणमान्य विभूतियां भी कार्यक्रम में उपस्थित थी
वैश्य समाज की देश के विकास में है महत्वपूर्ण भूमिका :नवनीत मित्तल
