आज दिनांक 21/12/2025 को ग्राम एकड़ में अंकुश कुमार जी की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता केंद्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान जी रहे जिसमें बताया गया है कि जल्द आगामी संगठन कार्यकारिणी विस्तार के माध्यम से हजारों कार्यकर्ताओं को 2026 में भैरव सेना संगठन की सदस्यता दिलाई जाएगी ओर आगामी 26 जनवरी तिरंगा यात्रा रैली ओर हरिद्वार में धार्मिक स्थलों पर हो रहे अवैध होटलों फ्लैटों के निर्माण कार्य पर आंदोलन अनशन जैसे रणनीति तय हुई सभी धार्मिक संपत्तियों को बेचकर आश्रम मंदिर धर्मशाला का भू माफियाओ द्वारा व्यावसायिककरण प्राधिकरण हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की एई वर्षा मैडम के छत्रछाया में किया जा रहा जिसका जल्द ही बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा। ओर साथ सामाजिक विषयों पर चर्चा गौ माता सेवा करने ओर गौ तस्करी करने वाले को पकड़ना रोकना ओर नवयुवाओं में स्मैक नशा मुक्त हरिद्वार बनाना होगा हरिद्वार पुलिस प्रशासन के माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा करके ऐसे तमाम समाजिक कार्यों पर चर्चा हुई जिसमें जल्द हर विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकारणी विस्तार किया जाएंगा हर क्षेत्रों में सक्रिय बैठक लगातार रखी जाएगी
बैठक मे उपस्थित
अंकित कुमार, अंकुश कुमार, गौतम, रोहित आयुष वंश तुषार कुमार मोनू आणि सत्कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्त उपस्थित रहे
@highlight Haridwar Police Anshul Singh IAS अल्मोड़ा कुमाऊं फास्ट न्यूज Pushkar Singh Dhami J. P Badoni #viralreelschallenge2025viralreelschallengejaiviralreelschallengeviralreelschallenge #allfollowersnonfollowersviewers #trending #उत्तराखंड #forest
भैरव सेना संगठन अध्यक्ष
🙏मोहित चौहान 🙏
