. लालढांग में लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए धरना
लालढांग। लालढांग चिल्लरखाल tv मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। लालढांग के गांधी चौक में मार्ग निर्माण के लिए धरने में शामिल महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ हुंकार भरी। उनका कहना था कि अभी तक की सरकार है क्षेत्र की जनता को आए हैं लेकिन अब जब तक मार्ग निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगा तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा।
जो ढंग चिल्लर खाल मोटर मार्ग के लिए पिछले 107 दिनों से धरना चल रहा है। मगर उसके बावजूद हर कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचा। जिसका क्षेत्र की जनता में काफी उग्र आक्रोश है। रविवार को लाल धाम के गांधी चौक में आयोजित करने में महिलाओं ने कहा कि लाल धाम से कोटद्वार जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है किसी भी त्यौहार के समय आवागमन मुश्किलों भरा होता है। घर में शामिल लोगों का कहना था कि चुनाव के समय जनता प्रतिनिधियों ने भारतीय निर्माण के लिए वादा किया था मगर अब कोई भी जनप्रतिनिधि मौके पर नही पहुंचा। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुकरनी निर्माण के लिए उन्हें अपनी जान भी देनी पड़े तो है उससे भी पीछे नहीं हटेंगे उनके बच्चों का भविष्य आवागमन के लिए सुरक्षित रहेगा।
लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए धरना,मार्ग निर्माण तक आंदोलन रहेगा जारी
