निराला धाम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संतों की तपोस्थली तथा भक्तों की इच्छा पूर्ति का पावन स्थान है
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार भूपतवाला स्थित वरदायनी सिद्ध पीठ नागेश्वर महादेव गद्दी श्री निराला धाम में 37 वा 40 दिवसीय विराट शिव भक्ति महायज्ञ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए माता साध्वी आशा भारती महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी आश्रम तथा भक्तजनों में सुख शांति समृद्धि के रूप में फलीभूत हो रहा है l

स्वामी नित्यानंद जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों की संगत मनुष्य के भाग्य का उदय कर देती है और संत महापुरुषों के पावन वचन हमारे मनुष्य जीवन को सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत महामंडलेश्वर राम मुनि जी महाराज ने कहा दान सत्यकर्म भजन पाठ पूजा और ईश्वर में आस्था कभी मिथ्या नहीं जाती

जो लोग भगवान में विश्वास रखते हैं दान सत्यकर्म करते हैं उनका लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत सूरज दास महाराज ने कहा धर्म कर्म और अच्छे विचार मनुष्य होने का प्रमाण है और यही हमारी सार्थकता है और यही हमारे भाग्य का उदय कर देते हैं राम से बड़ा राम का नाम है इसलिये जय श्री राम जय सियाराम जय श्री राम जय सियाराम संकट मोचन कृपा निधान भजो और मस्त रहो इस अवसर पर श्री महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज धर्मदास महाराज देहरादूनी बाबा रमेशानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया
