थाना श्यामपुर पुलिस द्वरा आज प्रातः काल चलाया गया किरायेदार/फड/ठेली सत्यापन अभियान


थाना श्यामपुर
जिला हरिद्वार
दिनांक 14-12-2025
===================*
👉👉👉👉* थाना श्यामपुर पुलिस द्वरा आज प्रातः काल चलाया गया किरायेदार/फड/ठेली सत्यापन अभियान
👉👉👉👉 थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान सत्यापन न करने वाले 04 मालिकों का 83 पुलिस अधिनयम के अन्तर्गत 40,000 रुपये (चालीस हजार रुपये) का मा० न्यायालय चालान किया गया। व कुल 95 व्यक्तियो के सत्यापन किया गया । *
**
👉👉* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन की कार्रवाई तेज किए जाने के निर्देश दिए गए थे महोदय के निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना श्यामपुर के कुशल नेत्तृव मे आज दिनांक 14.12.2025 को प्रातः काल मे चौकी चण्डीघाट, चौकी लालढांग, थाना क्षेत्र में सत्यापन की प्रभावी कार्रवाई करते हुए , घरेलू किरायेदार घरेलू नौकर फड फेरी व अन्य संस्थानो पर कार्यकर रहे मजदूरो के सत्यापन की कार्रवाई की गई जिसके फल स्वरुप जिन 04 मालिको द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था उनका *83 पुलिस अधिनियम में 04 चालान पर ₹40000 रु0 ( चालीस हजार रु0) । इस कार्रवाई के दौरान 95 व्यक्तियों के सत्यापन किया गये। सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *