हरिद्वार। शहर की अंदरूनी सड़कों पर जाम लग गया। शिवमूर्ति से ललतारौ पुल की ओर टैम्पो, विक्रम और ई रिक्शा की लम्बी कतार लगी रही। शिवमूर्ति से तुलसी चौक जाने वाले मार्ग पर भी काफी देर तक जाम लगा रहा। वाल्मीकि चौक से ब्रह्मपुरी जाने वाले मार्ग पर वाहन चालकों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटे का समय लगा।
गर्मी के सीजन का आगाज हो चुका है। गर्मी के सीजन में हर शनिवार और रविवार को आसपास के राज्यों से यात्री हरिद्वार पहुंचते हैं। इसका असर शहर की सड़कों पर भी देखने को मिलता है। शनिवार को हरिद्वार की अंदरूनी सड़कों पर जाम लगा रहा। इससे राहगीरों और व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ी।