मथुरा वृंदावन में खेली गई संत महापुरुषों द्वारा होली जगत को होली के रंग देते हैं खुशहाली का संदेश श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज मथुरा वृंदावन की पावन भूमि पर संत महापुरुषों के पावन कर कमलो में भक्तजनों को होली फाग का बड़ा ही सुंदर दृश्य देखने के लिए मिला श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी परम पूज्य श्री अनिरुद्धाचार्य जी परम पूज्य श्री महंत दयालु जी आचार्य महामंडलेश्वर कार्ष्णिपीठाधीश्वर जी महाराज गुरु शरणानंद महाराज श्री दुर्गा मंदिर दुर्गापुरी परम पूज्य महामंडलेश्वर गुरु शरण जी महाराज विमला माताजी सम्मानित ममता चौधरी जी सहित आनेको महापुरुषों ने गीता वाटिका सत्संग भवन रमन रेती बड़ी परिक्रमा मार्ग मथुरा में धूमधाम से होली के त्यौहार का आनंद लिया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य श्री महंत दयालु जी महाराज ने कहा होली के रंग हमें एकता के सूत्र में बांधते हुए सभी को एकता के साथ रहने का संदेश देते हैं साथ ही भारत अनेको जाति धर्म के लोगों से मिलकर बना एक गुलदस्ता है होली के रंग हमें आपसी भेदभाव बुलाकर एकता के साथ रहने का संदेश देते हैं साथ ही मथुरा वृंदावन की होली देखना और खेलना बड़े ही सौभाग्य की बात है विश्व में बहुत कम लोग हैं जो यह दृश्य अपनी आंखों से देख पाते हैं मथुरा वृंदावन की होली देखने के लिए विश्व भर के कान्हा के भक्त लालहित रहते हैं
संत महापुरुषों द्वारा खोली गई रंगों की होली जगत कल्याण के लिए है ताकि संपूर्ण भक्त जगत तथा सृष्टि भगवान कृष्ण माता राधा की भक्ति के रंग में रंग कर अपने जीवन को कल्याण की ओर ले जाए इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा रंग हमें इंद्रधनुष की तरह एकता के सूत्र में बधे रहने के साथ-साथ जीवन में खुशियों के तरह तरह के रंग संचित करने का संदेश देते हैं संत महापुरुषों के प्रत्येक कार्य में जगत कल्याण की भावना निहित होती है यह होली फाग कार्यक्रम भी इसी भावना से निहित होकर आयोजित है की भारत दिन प्रतिदिन खुशियों के रंग में रंगते हुए विकास की बुलंदियों को छुता रहे प्रत्येक देशवासी के जीवन में खुशहाली के रंग बिखरे रहे सभी चेहरों पर मुस्कान हो सभी भगवान रास बिहारी के रंग में रंग कर खुशियों के रंगों से आनंदित रहे सभी भक्तजन मित्र गण आनंदित मन से होली के त्यौहार का आनंद ले भगवान बांके बिहारी लाल लाडली माता राधा उनके जीवन में खुशियों के रंग भर दें इस अवसर पर परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी अशोक कृष्ण ठाकुर जी अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज ने भी अपने श्री मुख से सभी भक्तजनों को होली के रंगों का महत्व समझाते हुए सभी भक्तों को अपना शुभ आशीष प्रदान किया