हरिद्वार भूपतवाला स्थित खिचड़ी वाले आश्रम में बैसाखी पावन पर्व बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री 1008 मनसा दास जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाया गया इस अवसर पर संत महापुरुषों का विशाल भंडारा भी आश्रम में आयोजित किया गया भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर श्री मनसा दास जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों की संगत मनुष्य के अंदर अच्छे संस्कारों का उदय करती है साथ ही धर्म कर्म मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर 5 अप्रैल से लगातार आश्रम में यज्ञ अनुष्ठान भंडार आदि का आयोजन चल रहा है आश्रम में इस अवसर पर श्री प्रेम दास महाराज श्री स्वामी फूर्तिदास महाराज स्वामी भरोसे दास महाराज स्वामी ज्ञान दास महाराज सहित अनेको संत महापुरुष उपस्थित थे आश्रम में चल रहे भंडारे में भारी संख्या में संत महापुरुष भोजन प्रसाद ग्रहण कर भक्तजनों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं
Related Posts
गुरु अमरदास ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाई-महंत जसविंदर सिंह
- Kamal Sharma
- September 18, 2024
- 0