हरिद्वार कनखल स्थित पंचायती श्री निर्मल अखाड़े में आयोजित संत समागम में बोलते हुए कोठारी महंत श्री जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है उनके प्रति एक कार्य में भक्तों का हित निहित होता है संत महापुरुषों द्वारा दिए गए ज्ञान से ही भक्त वाहेगुरु की शरण भगवान श्री हरि की शरण में पहुंचते हैं गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भव सागर की नैया के गुरु ही तारणहार इस अवसर पर महंत गोविंद दास महाराज धर्मदेव महाराज ज्ञान प्रकाश महाराज रामदास महाराज धर्मदास महाराज सरवन दास महाराज गगन देव महाराज सतपाल जी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे