कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में चल रहे आयुर्वेद कुंभ में नाद चिकित्सा के चकित प्रभाव से प्रभावित हुए प्रतिभागी हरिद्वार 24 दिसंबर 2025 ज्वालापुर रोड स्थित प्रसिद्ध श्री प्रेम नगर आश्रम में पिछले तीन दिवस से चल रहे आयुर्वेद महाकुंभ में देशभर से आये वैद्य आयुर्वेद जगत से जुड़े लोगों ने आयुर्वेद के प्रति अपने अनुभव साझा करने के साथ-साथ बताया कि कैंसर जैसे जटिल रोगों से भी आयुर्वेद मुक्ति दिला सकता है इस अवसर पर संजीवनी क्रिया योग फाऊंडेशन के तत्वाधान में वैद्य श्री मनोज उप्रेती जी की टीम ने नाद चिकित्सा से अनेको लोगों को प्रैक्टिकल चिकित्सापद्धति की झलक दिखा कर मंद मुग्ध कर दिया ज्ञात होगी उन्होंने विगत तीन दिवस में लगभग 500 लोगों को डिप्रेशन बीपी नाडीरोग मांसपेशियों के रोग मानसिक विकार सहित अनेकों जटिल समस्याओं से मुक्ति का अहसास कराया तथा सूक्ष्म ध्वनि तथा उपयुक्त यंत्रों से निकलने वाली तरंगा तथा ध्वनि से लोगों को मानसिक डिप्रेशन सहित अन्य को समस्याओं से निजात दिलाई योगा टीचर श्रीमती शशि तथा सहयोगी निखिल सक्सेना ने संजीवनी क्रिया योग फाउंडेशन के तत्वाधान में वैद्य राज श्री मनोज उप्रेती के साथ मिलकर अनेको रोगियों को चिकित्सा से लाभान्वित कराया इस अवसर पर सुभाष सिरोही भी मौजूद थे
