हरिद्वार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को संज्ञान देते हुए कहा गया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा भीमगोडा से लेकर पोस्ट ऑफिस हरिद्वार तक जारी के तिपहिया व चारपहिया वाहन जीरो जोन के अन्दर संचालित हो रहे हैं जिसमें बेटरी रिक्शा ऑटो पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जिसमें प्रशासन की मर्जी से होटल धर्मशाला व व्यापारियों के सभी प्रकार की रोजी-रोटी पर गभीर समस्या पैदा हो गई है. जो कि गरीब वाहन चालकों की रोजी रोटी से चलती है पुलिस प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगा रखा है. और वाहन संचालित हो रहे हैं lतो वाहन संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित हो या बेटरी रिक्वशा व ऑटो चलाने की अनुमति दी जानी चाहिये। है. उनके सामने भूखे मरने क नौबत आ गई है। महोदय, जीरो जोन में या तो पूरी तरह से वाहन संचालन प्रतिबंध हो l या बैटरी और ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति दी जाए l
अतः महोदय से निवेदन है कि इस प्रकरण की समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करे।
महोदय को यह भी अवगत कराया जाता है कि यदि इस सम्बन्ध में कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रांगण में भूख हड़ताल करने के लिए हम मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी है तो दिनांक 03.01.2026 को ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा यूनियन एवं वाहन चालक आपके होगी।
प्रार्थी
अशोक कुमार सुभाष सिंह छत्रपाल सिंह भगत सिंह ओम प्रकाश कल्लू
