हरिद्वार श्री राम मुलख दरबार मे रामनवमी महापर्व विशाल शोभा यात्रा के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर प्रधान योगाचार्य योगीराज श्री लाल जी महाराज ने भक्तजनों को योग की अनेकों विधाओं की शिक्षा देते हुए बताया योग हमारी प्राचीन विद्या है हमारे पूर्वजों और महापुरुषों ने योग के माध्यम से एक निरोगी काया स्वस्थ जीवन पाया है योग मनुष्य के शरीर को रोग मुक्त करता है शरीर को हष्ट पुष्ट रखने मे सहायक है साथ-साथ लंबी आयु प्रदान करता है वृद्ध अवस्था को भी पीछे धकेलता है योग करने की कोई आयु नहीं होती जो किसी भी आयु में प्रशिक्षित गुरुजनों के मार्गदर्शन में किया जा सकता है तथा एक स्वस्थ जीवन योग के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है इस अवसर पर योगाचार्य माता प्रभा जी ने भी भक्तनों को योग की अनेकों विधाओं की जानकारी दी तथा कहा योग हमें गुरुजनों के माध्यम से प्राप्त होता है गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान इस भवसागर की नैया के गुरु ही तारणहार गुरुजनों के मार्गदर्शन के बिना मनुष्य का ज्ञान अधूरा रहता है इसलिए गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलो और एक खुशहाली भरा स्वस्थ जीवन जियो
तन और मन को पावन कर देती है योग की अनुभूति प्रधान योगाचार्य योगीराज श्री लाल जी महाराज
