हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के 23 मई 2024 को संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर भक्तजनों की बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए ब्रह्मनिष्ठ त्याग मूर्ति परम विभूषित 1008 श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा इस सृष्टि में गुरु ज्ञान के सर्जन करता है उनसा कोई ना तो ज्ञानी है और ना ही ज्ञान का महादानी है सतगुरु मेरे दर पर खड़े हैं उनसा नहीं है कोई सानी परम पूज्य गुरुदेव पं राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उन्होंने अपने ज्ञान की अलख से लाखों भक्तों के कष्ट हरे तथा उन्हें सत्य की राह दिखाकर उनका जीवन कल्याण की ओर ले गए उन्हीं के बताए मार्ग पर चलते हुए हम भक्त जनों को सत्य की राह दिखा रहे हैं की हरि भजन से बढ़कर जीवन में और कोई बड़ा सुख नहीं हो सकता जिस सुख को आप सुखमान रहे हैं वह सुख नहीं पश्चात संस्कृति के साधन है जो शरीर को क्षणिक मात्र आराम तो प्रदान करते हैं किंतु उसे उनके आधीन करके भौतिक जीवन से दूर कर देते हैं असली सुख है निरोगी काया तथा कठोर परिश्रम से की गई मेहनत से प्राप्त महेंताना जो आपकी अंतरात्मा को सुख प्रदान करेगा गलत मार्ग से कमाया गया धन मनुष्य को कूल सहित पतन की ओर ले जाता है और हरि भजन से दूर करता है अगर मन में संतोष है तो जो आपके पास है उससे सदैव प्रसन्न रहो और धर्म कर्म करते रहो इसी में ही संसार के सभी सुख छिपे हुए हैं भगवान श्री हरि आप पर अपनी कृपा पर बनाए रखें प्रथम वार्षिक उत्सव की आमंत्रण पत्रिका परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज परम वंदनीय जगतगुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज को भेंट कर आमंत्रित किया