Kamal Sharma
हरिद्वार,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मानें तो नगर निगम के मेयर पद को छोड़कर दो-तीन दिन में पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। उधर ,चुनाव संचालन समिति में मेयर पद के तैयार पैनलों में शामिल नामों पर चर्चा तो होगी ,परन्तु निर्णय केंद्रीय चुनाव संचालन समिति करेगी।

दावेदार भी पार्टी नेताओं के दफ्तरों के लगा रहे चक्कर
बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में गढ़वाल क्षेत्र के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभासद व पार्षद पदों के लिए तैयार किए गए पैनलों पर बारी-बारी से विचार-विमर्श हुआ। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने जिला टोली कमेटियों में शामिल जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, क्षेत्रीय विधायकों, पर्यवेक्षकों और 2022 में चुनाव हारे प्रत्याशियों के साथ एक-एक नाम पर चर्चा की।
विज्ञापन

सुबह से ही प्रदेश पार्टी कार्यालय में टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। देहरादून नगर निगम के मेयर पद के टिकट के कई दावेदार पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। इसी तरह ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की व श्रीनगर नगर निगम के मेयर पद के कई दावेदार भी पार्टी नेताओं के दफ्तरों के चक्कर लगाते दिखाई दिए।
वही ,सुबह से लेकर शाम तक बैठकों के दौर चलता रहा। इन बैठकों में तीन-तीन नामों के पैनल तैयार किए गए। बृहस्पतिवार को चुनाव समिति की बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों के पद के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो जाने की उम्मीद है।