हरिद्वार में लो प्रेशर पानी, दूषित पानी और लीकेज की व्यवस्था को सुधारे जल संस्थान – सुनील सेठी

कमल शर्मा

जल संस्थान की लापरवाही के खिलाफ सुनील सेठी के नेतृत्व में सामाजिक लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन नही सुधरी व्यवस्था तो दफ्तर के बाहर दिया जाएगा धरना। पूरे हरिद्वार में लो प्रेशर पानी लीकेज एवं उतरी हरिद्वार में सीवर कार्य के दौरान टूट रही पानी की लाइनों की उचित मरम्मत न करने का लगाया आरोप।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज साथियों सहित पानी की हरिद्वार शहर में उतरी हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर मध्य हरिद्वार , कनखल तक सुचारू व्यवस्था न हो पाने पर नाराजगी जताते हुए जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया। सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार से लेकर ललतारो पुल तक लो प्रेशर और कुछ घंटे पानी की सप्लाई से जनता और श्रद्धालुओ को परेशानी उठानी पड़ रही है ज्वालापुर के कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई से जनता परेशान है वहीं मध्य हरिद्वार से कनखल उतरी हरिद्वार कई जगह पानी सड़को पर टूटी लाइनों से बह रहा है उतरी हरिद्वार में सीवर लाइन के कार्यों की वजह से पानी से गड्ढे भर रहे है पानी बर्बाद हो रहा है जिसके कारण व्यापारी हो या आमजनता पानी को परेशान है या पानी की बर्बादी से परेशान। ऊंचाई वाले मकानों पर मोटर चला कर भी पानी नही पोहच पा रहा जिसके कारण बूंद बूंद पानी को जानता त्रस्त है साथ ही कुछ स्थानों पर दूषित पानी की शिकायत भी मिल रही है जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों का ध्यान नहीं है स्थानीय निवासी लव दत्ता एवं हरीश अरोड़ा ने कहा कि कई जगह सरकारी नल उखड़ चुके है जिस कारण महंगी पानी की बोतले खरीदने को यात्री मजबूर होता है सीवर लाइन कार्य से जहां भी लाइन टूट रही है विभागो के ताल मेल न होने के कारण लाइन जोड़ने में बहुत समय लग रहा है

और लाइन को सही ढंग से नहीं जोड़ा जा रहा जिस कारण धरती में पानी का रिसाव लीकेज हो रही है जो भविष्य के लिए खतरा बनेगी कई जगह टूटी लाइनों पर मिट्टी डाल दबा दिया जा रहा है । जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि जल संस्थान की लापरहवाही का पूरे शहर में यही हाल है आज तक ललतारौ पुल की लीकेज का स्थाई समाधान नहीं हुआ कभी भी वो लाइन टूट जाती है बार बार विभाग मोटे बजट को वहा ठिकाने लगाने का काम करता है मायापुर के कई इलाकों में लो प्रेशर पानी समस्या से जनता परेशान है। सेठी ने कहा जब बिल 24 घंटे का तो सप्लाई 5 घंटे क्यों ओर वो भी लो प्रेशर के साथ अगर जल्द व्यवस्था न सुधरी और पानी की सुचारू व्यवस्था न हुई तो मजबूरन हमे जल संस्थान के बाहर धरना लगाना पड़ेगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विकास गुप्ता,संजय गर्ग, भुवनचंद, सन्नी अरोड़ा,लाल सिंह ,रमन कुमार, राकेश कुमार,अनिल कोरी, राकेश सिंह, मंगल सिंह,पवन पांडे, भूदेव शर्मा,नीरज पाल, बंटी प्रकाश, सचिन अग्रवाल,शिव कुमार शुक्ला,परविंदर चौधरी, अखिलेश , शंकर कुमार, सुंदर लाल भगत, ललित अरोड़ा, इंद्रेश कुमार,कपिल कुमार, अनिल पांडे, गिरीश लाल, दीपक कुमार, विकास चौधरी, नंदकिशोर, नवीन शर्मा , विनोद कुमार,सोनू चौधरी,सुनील मनोचा, एस के सैनी सहित कई साथीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *