कमल शर्मा
हरिद्वार जनपद स्थित संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय क्रीड़ा समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृत छात्रों के लिए विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में किया जा रहा है।
आयोजन समिति के संयोजक डॉ नवीन चंद्र पंत ने बताया कि हरिद्वार जनपद के सभी संस्कृत विद्यालय महाविद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, लंबी कूद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसका शुभारंभ डॉ संदीप गोयल, रणजी के पूर्व खिलाड़ी प्रकाश चंद्र जोशी एवं सहायक शिक्षक संस्कृत शिक्षा हरिद्वार द्वारा किया जायेगा वहीं दूसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रदेश के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत,संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार, संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज करेंगे जनपद के सभी विद्यालयों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आज स्कूल विद्यापीठ में गोष्ठी आयोजित की गई ।
आज संपन्न हुई गोष्ठी में डॉ कुलदीप पंत, डॉ प्रकाश चंद्र जोशी, वेणी प्रसाद शर्मा, दुर्गा दत्त जोशी,अनुज रतूडी, प्रकाश लाल, तुलसी प्रसाद लखेड़ा,डॉ श्यामलाल गौड़,डॉ दीपशिखा शील, दिवाकर गौड़, प्रकाश चंद्र तिवारी, डॉ कमलेश ध्यानी, मनोज कुमार शर्मा, उमा जोशी, गीता जोशी, चम्पा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।