भक्ति ही भक्त और भगवान के बीच का माध्य श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष परम विभूषित 1008 श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा भगवान और भक्त के बीच की धूरी तथा भगवान से मिलने का माध्यम सिर्फ भक्ति है सत्संग है भजन के माध्यम से भगवान से मिला जा सकता है आज तक जिन भक्तों ने भी भगवान को प्राप्त किया है उनकी एकाग्र भक्ति और सत्संग का तपोबल उनके आराध्य के मिलन का और कल्याण का माध्यम बना जब तक आप भगवान श्री हरि भगवान श्री कृष्णा की भक्ति में झूमने ना लगे आपका रूम रूम भजन और भक्ति में डूबा ना हो आपके मन में ना कुछ पाने की आस हो और ना कुछ खो देने का भय हो मन पूर्ण रूप से वैराग्य से परिपूर्ण ना हो तब तक आपका मन एकाग्र नहीं हो सकता और हरि को प्राप्त नहीं कर सकते हरि में ध्यान लगाना है तो बस भक्ति रस में डूब जाओ तो कदम कदम पर आपको भगवान के दर्शन होंगे
Related Posts
महिला पिक वेडिंग जॉन की आज तीसरे दिन का धरना जारी
- Kamal Sharma
- November 29, 2024
- 0