सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल का वंदना सत्र संपन्न

कमल शर्मा

हरिद्वार, दिनांक 2 दिसंबर 2024 आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में माननीय श्री राम अरावकर जी (अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती) का वंदना सत्र में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम अरावकर , नत्थी लाल बंगवाल( गढ़वाल संभाग निरीक्षक) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेंद्र दत्त अंथवाल जी ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में वंदना सत्र में श्री राम अरा वकर जी का पाथेय प्राप्त हुआ।


आपने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अच्छी आदतें विकसित करनी चाहिए , क्योंकि अच्छी आदतें स्वभाव का निर्माण करती हैं और जो हमारा स्वभाव होता हैl

वही हमारा व्यवहार बन जाता है । हम सभी को समय का सदुपयोग करना चाहिए। हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और खेल जरूर खेलना चाहिए। खेल हमें टीम भावना, अनुशासन के साथ साथ हमें हार को झेलना भी सीखाता है l

जिससे हमारा मन और मजबूत बनता है और हममें जीतने के लिए नया उत्साह पैदा होता है। आपने बच्चों को कहा कि आप वंदना के श्लोक के साथ साथ उनके अर्थ को भी समझना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *