कमल शर्मा
महिला पिक वेडिंग जॉन की आज तीसरे दिन का धरना भी सुचारू रूप से चल रहा है (दिनांक 29 11 24 )जिसमें महिला पिक वेंडिंग की भारी जॉन की भारी संख्या में महिला एकत्रित रही आज नगर आयुक्त जी ने सभी महिलाओं को नगर निगम से बाहर निकाल दिया और हम महिलाओं के बैठने की दरी और बैनर उठा कर ले गए और सभी महिलाएं जमीन में बैठी हैं सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर दास जी ने आकर कहा कि फैसला आपके पक्ष में आया है परंतु उन्होंने ना तो पेपर पढ़ने दिया ना ही हम महिलाओं को वह पेपर दिया नगर निगम के अधिकारी पिछले 6 महीने से इसी तरह झूठा आश्वासन देकर हम महिलाओं को बेवकूफ बना रहे हैं जब तक नगर निगम हम महिलाओं को लिखित रूप में आश्वासन नहीं देते तब तक हमारा धरना ऐसे ही जारी रहेगा महिलाएं पिछले 6 महीने से शासन प्रशासन के यहां के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं परंतु हमारी कोई सुनवाई न नहीं हुई है अब हम अनिश्चितकालीन धरने में रात दिन बैठेंगे जब तक हमारे खोखा दोबारा उसी स्थान स्थान पर नहीं रखे जाएंगे हमारा धरना रात दिन का रहेगा जिसमें मंजुल तोमर सुषमा विजयलक्ष्मी निशा सिंह पूनम शर्मा नीलम शर्मा सुनीता देवी सरिता मिश्रा गुनगुन मीना शर्मा बेबी गिरी सिंधु रामवती शिव कुमारी बेबी ठाकुर राम देवी संतोष पूजा रावत दीपू मेहरा चंद्र प्रकाश त्रुटि प्रेमपाल यादव गुड्डू अग्रवाल आदि शामिल रहे