गुरु चरणों से होकर जाने वाला मार्ग साक्षात ईश्वर के श्री चरणों तक पहुंचता है=साध्वी परम पूज्य पद्मावती सरस्वती महाराज

हरिद्वार 20 नवंबर 2024 को बैरागी कैप जगजीतपुर क्षेत्र अंतर्गत श्री नरेशानन्द आश्रम मे सतगुरु देव की पावन स्मृति में संत महापुरुषों का एक विशाल संत समागम संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा सतगुरु देव भक्तों के लिये वह विशाल रूपी बरगद का पेड़ है जब कड़कड़ाती जेठ की गर्मी पड़ रही हो और राहगीरो को उस कड़कड़ाती गर्मी में दूर खड़ा एक छायादार विशालकाय वृक्ष दिखाई दे रहा हो वहां पहुंचकर जो मन को शीतलता प्रदान होती है शरीर को एक आत्म सुख का अनुभव होता है वही परम आनंद गुरुजनों की छत्रछाया में पहुंचकर उनके पावन वचनों से जो मन को सुख शांति और परम आनन्द प्राप्त होता है l

कहीं अनयंत्र स्थान पर प्राप्त नहीं हो सकता इस पृथ्वी लोक पर संत महापुरुषों का सानिध्य तीर्थ के सामान पावन है सतगुरु के पावन वचनों से तो मनुष्य का जीवन पावन हो जाता है और सतगुरु की भक्ति और पावन वचनों से भक्तों का मन शुद्ध होकर भगवान हरि के चरणों में इस प्रकार लग जाता है कि उसका मानव जीवन सार्थक हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी परम पूज्य पद्मावती सरस्वती महाराज ने कहा सतगुरु से बड़ा सच्चा हितेषी पृथ्वी लोक पर और कोई हो ही नहीं सकता गुरु चरणों से होकर जाने वाला मार्ग साक्षात ईश्वर के श्री चरणों तक पहुंचता है श्री नरेशानंद गिरी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी परमानंद गिरि महाराज की पावन कृपा अनुसार यह संत समागम बड़े ही धूमधाम हर्षोउल्लाह के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हो रहा है इस अवसर पर महंत रवि देव वेदांताचार्य सचिव कोठारी गोविंद दास महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत हितेश दास महाराज रितेश दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज स्वामी आत्मानंद महाराज महंत विनोद महाराज श्री संजय कृष्ण महाराज साध्वी मीरा गिरी महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज श्याम गिरी महाराज स्वामी परमानंद महाराज महंत गजेंद्र गिरी नागा बाबा पंजाबी बाबा महाराज कोतवाल निर्वाण कमल मुनि महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानन्द महाराज कोतवाल रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *