हरिद्वार 18 नवंबर 2024 खड़खड़ी भीमगोडा स्थित श्री जगन्नाथ धाम आश्रम मे परम पूज्य गुरुदेव स्वामी जगन्नाथ दास महाराज तथा स्वामी पूर्ण दास महाराज की पावन स्मृति में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के संचालक महंत अरुण दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव जगन्नाथ दास जी महाराज तथा स्वामी पूर्ण दास जी महाराज सूर्य के समान तेजवान तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे उन्होंने धर्म-कर्म भजन सत्संग के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की पताका फहराने का पवन कार्य किया एक सागर के समान उनके ज्ञान का भंण्डार उन्होंने जगत कल्याण के कार्यों पर व्यय किया अपने तपोबल से भक्तों के दुख दर्द दूर कर उन्हें सत्य की राह दिखाई ऐसी तपोमूर्ति के श्री चरणों में बारंबार प्रणाम इस अवसर पर महामंडलेश्वर हरि चेतनानन्द महाराज महंत राम मुनि महाराज महंत तेजानंद महाराज महामंडलेश्वर ललितानन्द महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास महाराज महंत राजकुमार दास महाराज महंत केशवानंद महाराज सचिव महंत गोविंद दास महाराज श्याम गिरी महाराज कोतवाल निर्वाण कमल मुनि जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे