श्री संत मंडल आश्रम में गोपाष्टमी बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई हरिद्वार खड़खड़ी स्थित श्री संत मंडल आश्रम में गोपाष्टमी बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत राम मुनि जी महाराज ने कहा गाय माता इस संसार में मां गंगा के सामान पावन है उनके उदर में करोड़ देवताओं का वास है गोमूत्र पावन गंगा जल के सामान पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है इतना ही नहीं अपने दूध से गाय माता हमारे जीवन का उद्धार करती है जो सच्चे मन से गाय की पूजा करता है गौ सेवा करता है उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं गाय माता की सेवा बड़े ही भाग्यशाली लोग कर पाते हैं मां गंगा और गाय माता इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के भाग्य का सृजन करती है l
Related Posts
रोगी हित सर्वोपरि: आचार्य बालकृष्ण
- Kamal Sharma
- September 17, 2024
- 0